(रायपुर ) रेलवे कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुसार बोनस की उम्मीद, यूनियन ने उठाई मांग

  • 21-Sep-25 12:00 AM

रायपुर, 21 सितबंर (आरएनएस )। सातवें वेतनमान के लागू होने के बावजूद रेलवे कर्मचारियों को अब तक छठवें वेतनमान के आधार पर बोनस दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में नाराजग़ी है। फिलहाल बोनस की राशि 17951 रुपए तय की जाती है, जो कि छठवें वेतनमान के न्यूनतम वेतन ?7000 को आधार मानकर दी जाती है।ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेन यूनियन ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए प्रधानमंत्री और रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग की है कि कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुरूप बोनस प्रदान किया जाए। यूनियन का कहना है कि वर्तमान में न्यूनतम वेतन ?18000 है, और उसी के आधार पर 78 दिन का बोनस तय किया जाए, जिससे बोनस की राशि लगभग ?46176 होनी चाहिए।यूनियन सूत्रों के अनुसार, हर साल दुर्गा पूजा और दशहरे के मौके पर रेलवे कर्मचारियों को उत्पादन आधारित बोनस दिया जाता है। यह बोनस रेलवे की साल भर की माल ढुलाई और यात्री सेवाओं से हुई आय पर आधारित होता है। लेकिन वर्षों से यह बोनस पुराने वेतनमान के हिसाब से ही दिया जा रहा है, जिसे कर्मचारी अन्यायपूर्ण मानते हैं।बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने यूनियन की इस मांग को संज्ञान में लेते हुए इसे वित्त मंत्रालय को अग्रेषित कर दिया है। यूनियन को फोन पर इसकी सूचना भी दी गई है, जिससे कर्मचारियों में उम्मीद जगी है कि इस बार उन्हें सातवें वेतनमान के अनुसार बोनस मिल सकता है।रेलवे कर्मचारी संगठनों का कहना है कि यह न केवल उनका अधिकार है, बल्कि मेहनती और ईमानदार कर्मचारियों के सम्मान का भी विषय है। वेतनमान के अनुसार बोनस देने से कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा और उनके आर्थिक हितों की रक्षा होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment