(रायपुर ) स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रेलवे कॉलोनियों में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए -1डोर टू डोरÓ जागरूकता अभियान चलाया गया।

  • 24-Sep-25 01:52 AM

रायपुर – 24 सितम्बर (आरएनएस)।भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवाÓ 2025 अभियान को स्वच्छोत्सवके रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, कार्यालयों, कार्यस्थलों, कालोनियों एवं ट्रेनों में प्रतिदिन निर्धारित थीम के अनुसार जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु मंडल के रायपुर  सहित सभी प्रमुख स्टेशनों के रेलवे कॉलोनियों में घर-घर जाकर अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारों में स्वच्छता के महत्व को उजागर करना और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाना है।    इस अभियान में रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रत्येक कॉलोनी के घर-घर जाकर कॉलोनीवासियों को स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक का उपयोग कम करने, रीसाइक्लिंग की आदत विकसित करने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ उन्हें इधर-उधर गंदगी न फैलाने, कूड़े को कूड़ेदान में डालने तथा अपने घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया। इसके अलावा स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी साझा किए गए, ताकि लोग एक स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन शैली अपना सकें। अभियान के दौरान कॉलोनीवासियों को यह भी बताया गया कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और समाज की सामूहिक प्रगति के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment