(रायपुर ) हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, पति-पुत्र और रिश्तेदार गिरफ्तार

  • 24-Sep-25 03:34 AM

रायपुर, ।   24 सितबंर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डेढ़ साल पुरानी हत्या का रहस्य आखिरकार खुल गया। खमतराई थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतका कांति साहू के पति डोमर साहू और पुत्र धरम राज साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपियों ने महिला की दबाकर हत्या की थी और मामले को छिपाने की कोशिश की थी। पुलिस ने डीएनए जांच के आधार पर दोनों की संलिप्तता साबित की।पुलिस के अनुसार, घटना के समय आरोपियों ने जांच को भटकाने की कोशिश की थी। सबूतों के अभाव में मामला लंबे समय तक ठंडा पड़ा रहा, लेकिन डीएनए जांच ने अपराध का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया कि पति और पुत्र ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया और प्रारंभिक रूप से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। वहीं बिलासपुर में 1 सितंबर को हुए पुजारी जागेश्वर पाठक की हत्या का खुलासा भी सामने आया। पाठक की पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में आरोपी सुरेश धुरी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुजारी की बेरहमी से हत्या की। घटना के छह महीने पहले सुरेश और उसकी पत्नी का सामाजिक तलाक हो चुका था। बुधवार देर रात मोटरसाइकिल पूजा का बहाना बनाकर आरोपी ने दोस्तों के साथ पाठक को बाहर बुलाया और ईंट और सस्पेंशन पाइप से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा और तखतपुर थाना टीम के साथ एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई के तहत पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment