(रायबरेली)अजगर ने मवेशी को निगलने का किया प्रयास
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
ऊंचाहार,रायबरेली 21 अक्टूबर (आरएनएस)।तहसील क्षेत्र में गाँव के पास अजगर एक मवेशी को निगलने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान ग्रामीणों के पहुंचने पर वो जंगल की तरफ चला गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है, ग्रामीणों ने वनविभाग को मामले की सूचना दी है।मामला नगर से जुड़े छोटे मियां मजरे ऊंचाहार देहात गाँव का है, जहाँ सोमवार की दोपहर गाँव के पास झाडिय़ों में एक विशालकाय अजगर मवेशी को निगलने का प्रयास कर रहा था, इसी बीच ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो उन लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद अजगर जंगल की तरफ चला गया, वहीं अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।वन दरोगा दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, टीम को मौके पर भेजा गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...