(रायबरेली)अनियंत्रित पराग दुग्ध वाहन ने थार को मारी सीधी टक्कर
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री हादसे में बाल-बाल बचे, गाड़ी क्षतिग्रस्तरायबरेली 1 अक्टूबर (आरएनएस)। महराजगंज-हैदरगढ़ मार्ग पर पाली गांव के नजदीक अनियंत्रित तेज़ रफ्तार पराग दुग्ध वाहन टैंकर ने सामने से आ रही भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री सुनील मौर्य के थार वाहन को सीधी टक्कर मार दी। थार में सवार भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री सुनील मौर्य इस भीषण हादसे में बाल बाल बचे। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि थार वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।घटना के चश्मदीदों के अनुसार पाली गांव निवासी भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री सुनील मौर्य अपने निजी वाहन थार से घर से महराजगंज के लिए निकले ही थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे पराग दूध के टैंकर वाहन ने अनियंत्रित होकर उनकी थार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। दुर्घटना में थार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि भाजपा नेता को कोई गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना में जाको राखे साइयाँ, मार सके न कोय की कहावत सार्थक हुईं और भाजपा नेता भीषण दुर्घटना में बाल बाल बचे। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया दुर्घटना की जांच की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...