(रायबरेली)आबकारी विभाग ने पकड़ी 80 लीटर अवैध शराब

  • 21-Oct-24 12:00 AM

रायबरेली 21 अक्टूबर (आरएनएस)।आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सदर अखिलेश कुमार,आबकारी निरीक्षक लालगंज संजीव सिंह एवं पुलिस द्वारा थाना भदोखर एवं लालगंज के अन्तर्गत ग्राम कबुलियन, गढी़मुतवली , गुलाब का पुरवा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 850 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। पांच अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment