(रायबरेली)आरेडिका में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

  • 01-Oct-25 12:00 AM

रायबरेली 1 अक्टूबर (आरएनएस)। रेलकोच,आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । आरेडिका चिकित्सालय एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सहयोग से आयोजित शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे रोगियों की मदद करना, आम जनमानस में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक वातावरण को प्रोत्साहित करना था।रक्तदान के लिए कुल 42 कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया ,सभी की स्वास्थ्य जांच - जिसमें रक्तचाप, हीमोग्लोबिन स्तर और अन्य आवश्यक परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई ।रक्तदान करने वाले सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment