(रायबरेली)करवा चौथ मना रहे प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने धुना
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रायबरेली 22 अक्टूबर (आरएनएस)। विवाहित प्रेमिका से करवा चौथ के दिन मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा है। ग्रामीणों ने दोनों को पकडऩे के बाद क़ानून हाथ में लेते हुए ऐसी सज़ा दी है जिसे देख कर मानवता शर्मसार हो जाए। ग्रामीणों ने बीच गांव में प्रेमी प्रेमिका की नुमाइश करते हुए महिला को न केवल मारा पीटा बल्कि भद्दी भद्दी गलियां देते हुए उसका वीडियो भी बनाया। तमाशबीनों ने महिला को पेड़ से बाँधा जबकि प्रेमी को किसी निरीह जानवर की तरह रस्सी से बांधकर उसे ज़मीन पर ही रेंगने पर मजबूर करते रहे। तमाशबीनों ने इस दौरान महिला अस्मिता भी तार तार कर दी। एक साड़ी में लिपटी महिला किसी तरह तन ढाके थी जबकि ग्रामीण उसके पल्लू को बार बार खींच रहे थे। मामला डीह थाने के एक गांव का है। यहाँ का रहने वाला व्यक्ति रोज़ी रोटी कमाने गुडग़ांव गया है जबकि उसकी पत्नी गांव के ही एक युवक से इश्क लड़ा रही थी। करवा चौथ के दिन शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को अपने व्रत का पारण करने के लिए बुलाया था। पहले से ताक में लगे ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा और फिर शुरू हुआ दोनों को तालीबानी सज़ा देने का सिलसिला। सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने पूरे मामले में तहरीर मिलने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...