(रायबरेली)खाकी के साए में धड़ल्ले से बिक रहा अवैध गांजा
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
जगतपुर,रायबरेली 8 अक्टूबर (आरएनएस)। जगतपुर कस्बे में खुले आम अवैध गांजा की बिक्री हो रही है। पुलिस की नाक के नीचे बड़ा खेल हो रहा है लेकिन पुलिस मामले में जानकर अनजान बनी हुई है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जगतपुर थाना क्षेत्र में अवैध गांजा स्मैक चरस खुले आम बिक रहा है। एक चरस बिक्री करने वाले का तो एक किशोर के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन पुलिस ने मामले में लेन-देन कर मामले को रफा दफा कर दिया वहीं जगतपुर कस्बा,प्रहरी, विश्वनाथगंज में खुलेआम दुकान व ढाबों से अवैध गांजा 100 की पुडिय़ा बिक्री की जाती है?। जिससे दूर दराज के लोग जगतपुर गांजा लेने आते हैं। लोगों की माने तो खाकी के साए में ही अवैध गांजे व चरस अफीम का कारोबार फल फूल रहा है। सूत्रों की माने तो गांजा बेचने वाले महीनवारी पुलिस को दी जाती है। जिससे उन्हें के संरक्षण में अवैध गांजे की बिक्री की जाती है। ईमानदारी का पाठ पढ़ाने वाले थाना प्रभारी अजय राय अपराध रोकने में असफल दिख रहे हैं। जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ा है। बताया जा रहा है। कि गांजा बिकने में एक स्थानीय दलाल की भूमिका सक्रिय है ।उसी के माध्यम से पूरा मामला थाने में सेट किया जाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...