(रायबरेली)गरीब जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें-राज्यमंत्री

  • 04-Oct-23 12:00 AM

-राज्यमंत्री ने की विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षारायबरेली 4 अक्टूबर (आरएनएस )।महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की बैठक बचत भवन में की। उन्होंने सीएमओ से कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रमुखता से किया जाए। सभी सीएचसी पीएचसी में चिकित्सको की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रहे।मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले आवासों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि आवास आवंटन करते समय जरूरतमन्दो को प्राथमिकता पर रखा जाए।राज्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी ब्लॉकों में समूहों का गठन किया जाए साथ ही उनको प्रोत्साहित किया जाए। जिससे रोजगार के अवसर मिल सके। भू-माफियाओं पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा राज्यमंत्री ने की। उन्होंने कहा कि जनपद की नहरों की साफ सफाई की जाए जिससे किसानों को आसानी से पानी मिल सके। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिना किसी कारण के किसी की भी बिजली न काटी जाए और किसी की भी अंडरबिलिंग न की जाए। ऑनलाइन आवेदन करने वालों को जल्द से जल्द बिजली उपलब्ध कराई जाए। सड़को की समस्या को गंभीरता से लेने के निर्देश राज्य मंत्री ने दिया। पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को दिए गए लाभ की जानकारी लेते हुए उन्होने ने कहा कि किसानों की आधार सीडिंग तेजी से कराई जाए। गौशालाओ में पशुओ के लिए पर्याप्त चारा पानी की व्यवस्था रहे। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि अपने ब्लॉकों में समय समय पर गोशालाओं का निरीक्षण करते रहे।राज्यमंत्री ने अंत मे अपने सम्बोधन में कहा कि गरीब जनता को परेशान ना किया जाए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर,सदर विधायक अदिति सिंह, विधायक सलोन अशोक कोरी,मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ,नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment