(रायबरेली)छात्रों ने मां दुर्गा की नौ रूपों की सजाई झांकी
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज, रायबरेली 8 अक्टूबर (आरएनएस)। एसजेएस पब्लिक स्कूल में नवरात्रि व दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंह द्वारा मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक मनमोहक कार्यक्रमों का मंचन किया गया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसके अंतर्गत छात्रों द्वारा प्रस्तुत माँ दुर्गा द्वारा रक्तबीज के संहार का सजीव व मनमोहक मंचन किया गया। जिससे विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी बच्चे जोश व उल्लास से ओतप्रोत हो गए और विद्यालय प्रांगण करतल ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह व सह प्रबंधिका डॉक्टर अनुश्री सिंह ने अपने संदेश में सभी क्षेत्रवासियों व सभी विद्यार्थियों को नवरात्रि व दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही सभी तरह के पर्वों को मिलजुल कर मनाने की अपील की। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने अपने संबोधन में समस्त क्षेत्र वासियों को नवरात्रि व विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए नवदुर्गा के नव अवतारों के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। हर दिन माँ के अलग रूप की आराधना की जाती है। देवी के प्रत्येक रूप से हमें नयी प्रेरणा और अलग अलग सीख मिलती है ।कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...