(रायबरेली)ठाकुर बाबा मंदिर में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

  • 09-Oct-24 12:00 AM

नसीराबाद,रायबरेली 9 अक्टूबर (आरएनएस)।नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिरनांवा स्थित ठाकुर बाबा के मंदिर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है।जिले के कोने-कोने से आए भक्त ठाकुर बाबा के दर्शन करने के लिए मंदिर में जमा हुए।मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जो ठाकुर बाबा के दर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। भक्तों की भावनाओं को देखकर मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है, जिसमें भक्तों के लिए भोजन, जल और अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं।नवरात्रि के दौरान ठाकुर बाबा के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किए जा रहे हैं। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है और भक्तों के लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था की गई है।भक्तों ने बताया कि ठाकुर बाबा के दर्शन करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उन्हें आध्यात्मिक शांति मिलती है। मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर में आने से पहले अपनी सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान रखें।ठाकुर बाबा के मंदिर में नवरात्रि के दौरान भक्तों का जन सैलाब उमडऩा एक अद्वितीय और प्रेरक दृश्य है, जो भक्तों की आस्था और समर्पण को दर्शाता है।इस अवसर पर आस्तिक नवदुर्गा ठाकुर बाबा मंदिर सेवा समिति बिरनांवा कमेटी के सदस्य कुंवर सिंह,गड्डू सिंह,नागेन्द्र जय गुरूदेव,राजेन्द्र सिंह,राम मिलन,आरपी रावत,नत्थू,दयाशंकर पुजारी,रमाकांत,शिवाकांत,आनन्द कुमार,ओम प्रकाश,पंडित कमलापति,कल्लू पासी,महेश हरिकेश समेत तमाम लोग मौजूद रहे।ठाकुर बाबा के मंदिर में नवरात्रि के दौरान भक्तों का जन सैलाब उमडऩा एक अद्वितीय और प्रेरक दृश्य है, जो भक्तों की आस्था और समर्पण को दर्शाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment