(रायबरेली)नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-कुर्सियां ना मिलने पर जमीन पर बैठी महिलाएंबछरावां,रायबरेली 16 अक्टूबर (आरएनएस)। दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज में नारी शक्ति वंदन एवं एडॉप्शन वीक सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला शिरकत करने पहुंची । उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को 33त्न महिला आरक्षण देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया ।और कहा कि देश की महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ा यह कानून नए भारत की नई लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उद्घोष है । पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामलाल अकेला ने कहा कि यह अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण में मजबूत कदम है। नारी शक्ति के योगदान को सुनिश्चित कर मोदी जी ने देश को नई दिशा दी है । कार्यक्रम में मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला आरक्षण विकसित भारत के निर्माण की तरफ बडे कदम है । महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने का विकसित भारत बनाने में नारी शक्ति के योगदान को सुनिश्चित किया गया है । आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया । हालात यह रहे कि आयोजक महिलाओं के लिए समुचित कुर्सियों की व्यवस्था नहीं कर पाए । जिसके चलते महिलाओं को जमीन पर बैठकर ही वक्ताओं को सुनना पड़ा । आयोजन के दौरान अन्नप्राशन , गोद भराई जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ है । इस मौके पर सीडीओ पूजा यादव , ब्लॉक प्रमुख अमन सिंह दउवा , बीडीओ सुरेंद्र बहादुर सिंह , प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव , मंडल अध्यक्ष परवेश वर्मा , मुजीब अहमद , अनीता वर्मा,किरण सिंह,अनिता श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिलाओं समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...