(रायबरेली)पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य का सड़क के किनारे खंती मे पड़ा मिला शव, मचा हड़कम्प
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के तरौंजा गाँव के पास की घटनारायबरेली 1 अक्टूबर (आरएनएस)। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पर स्थित तरौजा गाँव में पेट्रोल पम्प से करीब सौ मीटर दूर सड़क के किनारे स्थित खन्ती के कीचड़ में झाडिय़ों के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मुंह के बल अधेड़ का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया द्य सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा उसके मुंह में लगी मिट्टी धुलवाई और शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान श्रवण कुमार 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय छेदालाल निवासी भवानीगढ़ चौराहा थाना शिवगढ़ के रुप में हुई द्य मृतक मूल रुप से थाना क्षेत्र के अनूप खेड़ा मजरे बैंती का निवासी था, जो 1995 मे बैंती से क्षेत्र पंचायत सदस्य था व ढोढवापुर मे उसकी ससुराल है द्य उसके सास-ससुर का मकान शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहे पर होने के चलते वह अपने परिवार के साथ करीब 16 वर्षों से भवानीगढ़ चौराहा स्थित मकान में रहता था द्य बुधवार सुबह ग्रामीणों ने मुंह के बल खन्ती में पड़ा शव देख सूचना पुलिस को दी द्य सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है द्य मृतक के छोटे बेटे सुजीत कुमार ने बताया कि उसके पिता मंगलवार की शाम घर से टहलने के लिए निकले थे जो रात मे घर वापस नहीं आए और , बुधवार सुबह खंती में शव पड़ा मिला द्य शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने बताया कि मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।श्रवण की मौत से उसकी पत्नी रामदेवी के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। श्रवण की मौत से बेटे अमरदीप 26 वर्ष, अजीत 24 वर्ष, सुजीत कुमार 22 वर्ष, बेटी प्रियंका 20 वर्ष, प्रिया 18 वर्ष के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है, जिनका रो-रोकर बुराहाल है द्य श्रवण के 3 बेटों, 2 बेटियों में बड़े बेटे अमरदीप, बेटी प्रियंका की शादी हो चुकी है पति की मौत से पत्नी रामादेवी के साथ ही अन्य परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है द्य
Related Articles
Comments
- No Comments...