(रायबरेली)पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे के कर कमलों से विद्यार्थियों को मिले स्मार्टफोन
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज,रायबरेली 29 अक्टूबर (आरएनएस)। बाबू पं0 शिवभूषण शर्मा महाविद्यालय रासीगांव में प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गये । स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहींवक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्मार्टफोन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वन्याय एवं विधि मंत्री गिरीश नारायण पांडेय ने कहा किछात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं ,जिसका प्रारंभअच्छे संस्कार और शिक्षा से होना चाहिए। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने छात्रो के अध्ययन को सुगम बनाने केही स्मार्टफोन देने का कदम उठाया है। छात्रों कोआधुनिक शिक्षा से जोडऩे के लिए सरकार द्वारा नि:शुल्कस्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। पूर्व मंत्री श्री पांडे ने बच्चों को स्मार्टफोन का सही उपयोग करने के बाबत भी सचेत किया। श्री पांडे ने 218 छात्र छात्राओं को फोन वितरित किया।वहीं मंचासीन स्वामी भाष्करस्वरुप जी महाराज ने छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह, कवि बलदेव सिंह सागर, धीरेंद्र सिंह, रामप्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य एस.पी. पांडेय ने भी विचार रखे । संचालन वाइस प्रेंसिपल आशीष तिवारी ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...