(रायबरेली)प्राथमिक स्कूल में पीली ईंटों से हो रहे निर्माण की शिकायत की गई डीएम से
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज,रायबरेली 30 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय किसान यूनियन के लालगंज अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने प्राथमिक स्कूल चांदा के निर्माण में पीली ईंटे लगाये जाने के बाबत जिलाधिकारी रायबरेली से शिकायत की है। योगेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव में प्राथमिक स्कूल का निर्माण हो रहा है जिसमें ठेकेदार के द्वारा पीला ईंटा लगाया जा रहा है जो कि सरासर नौनिहालों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता दिखाई पड़ रहा है। योगेंद्र सिंह ने कहा बताया कि मौके पर काम करवा रहे मेट से जब लोगों ने पीला ईंटा न लगाए जाने की मांग की तो उसने कहा कि कमीशन ऊपर तक पहुंचाना पड़ता है और अगर काम में दखल दोगे तो सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कर दूंगा। गांव वालों ने मामले की जानकारी किसान यूनियन के नेता योगेंद्र सिंह को दी तो उन्होंने भी मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली लेकिन सही काम न होने पर उन्होंने मामले की शिकायत डीएम से की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...