(रायबरेली)बस की टक्कर से ई रिक्शा पलटा, आधा दर्जन घायल

  • 21-Oct-24 12:00 AM

बछरावा,रायबरेली 21 अक्टूबर (आरएनएस)।अनियंत्रित तेज रफ्तार बस ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी, सवार आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई, और रिक्शा सड़क के किनारे पलट गया। सोमवार दोपहर राजामऊ रोड पर ई रिक्शा चालक सवारियों को बैठा कर राजमऊ के लिए जा रहा था। ई रिक्शा समोधा गांव के पास पहुंचा ही था, कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे ई रिक्शा को टक्कर मार दी। और रिक्शा सड़क पर पलट गया। रिक्शा सवार करीब आधा दर्जन लोग नीचे दबकर घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। चार घायलों को एंबुलेंस के द्वारा बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। घायलों में शिव कांति पत्नी वीर प्रकाश उम्र 60 वर्ष निवासी राजामऊ, राजकुमारी पत्नी ललित कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी राजामऊ , रविंद्र चौरसिया पुत्र चंद्रपाल उम्र 35 वर्ष एवं उनकी पत्नी अर्चना उम्र 32 वर्ष निवासी ठकुराइन खेड़ा रायबरेली निवासी का सीएचसी मे प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें शिव कांति व राजकुमारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। तथा अन्य घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment