(रायबरेली)बिजली कटौती से किसान हो रहे परेशान
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायबरेली 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में किसानों की संख्या पांच लाख से अधिक है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले की अधिकांश आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है। किसानों को समय से खाद, बीज और बिजली मिलेगी तो फसल पर्याप्त और बेहतर होगी। इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। बिजली की बात करें तो देहात में कटौती ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है।ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मिलने का प्रावधान है। जबकि शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली के निर्देश हैं। इसके अलावा किसानों की ट्यूबवेल को 10 घंटे बिजली मिलने का आदेश सरकार की तरफ से हैं। अधिकतर ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाने बिजली लाइन तक हांफने लगती है। ऐसे में पावर कट होने की वजह से किसानों की फसल पर असर पड़ रहा है।किसानों का कहना है कि देहात क्षेत्र में बमुश्किल 08-10 घंटे ही बिजली मिल रही है। इसमें लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से धान की सिंचाई प्रभावित हो रही है। इस समय धान की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता है। यदि पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलेगा तो किसानों का काफी नुकसान होगा। किसान बिजली आने पर खेतों में पानी देने के लिए जाता है तो खेतों पर पहुंचते ही बिजली गायब हो जाती है।इस संबंध में कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है कि बिजली की समस्या का समाधान करें, लेकिन उसके बाद भी अभी तक ना तो लाइनों में सुधार हो सका है और ना ही देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में कोई सुधार हो सका है। ऐसे में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कोटतैतीस हजार लाइन फाल्ट में आ गई थी । इससे विद्युतापूर्ति नहीं हो सकी है। अब फाल्ट ठीक कर लिया गया है । शाम छह बजे आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।अतुल कुमारविद्युत उप खंड अधिकारी
Related Articles
Comments
- No Comments...