(रायबरेली)बोलेरो और पिकअप में भीषण टक्कर,दो की मौत पांच घायल
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-नसीराबाद थाना क्षेत्र के जायस सलोन मार्ग स्थित चतुरपुर मोड़ की घटनानसीराबाद,रायबरेली 29 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना क्षेत्र के जायस सलोन रोड पर चतुरपुर मोड़ के पास बोलेरो और पिकअप में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी ले गई।जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित करते हुए सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां से तीन गंभीर रूप से घायलसंदीप तिवारी,महेश चंद्र और सुधीर तिवारी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।रविवार सुबह नसीराबाद थाना क्षेत्र के सलोन जायस मार्ग पर चतुरपुर मोड़ के पास स्थित नाला के पुल के पास जायस की ओर से आ रही पिकअप और सलोन की ओर से फैजाबाद जा रही बोलेरो आमने सामने अनियंत्रित हो कर जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गहरे नाले में जा गिरी। हादसे के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। जबकि पिकअप सड़क पर ही पलट गई।राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानेदार रामलखन पटेल ने बोलेरो सवार सभी घायलों को बाहर निकलवाया।और एंबुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी नसीराबाद भिजवाया।जहां डॉक्टरों ने बोलेरो सवार गंभीर रूप से दो घायलों में सलोन के मटका उमरन निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार शुक्ला पुत्र वेद प्रकाश शुक्ला निवासी और ऊँचाहार के एनटीपीसी निवासी 42 वर्षीय विकास चंद्र श्रीवास्तव पुत्र श्याम किशोर को मृत घोषित कर दिया।जबकि घायलों में शिवकुमार तिवारी पुत्र रामरतन तिवारी,निवासी किशुनदासपुर थाना ऊँचाहार रायबरेली,सुधीर कुमार त्रिपाठी पुत्र महेन्द्र नारायण त्रिपाठी निवासी मटका थाना सलोन रायबरेली,महेश शुक्ला पुत्र मदन मोहन शुक्ला निवासी गांव सलीम भैरव अकोढिया थाना ऊँचाहार रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं चालक रिंकू पुत्र रघुनाथ निवासी राम सांडा थाना ऊँचाहार रायबरेली मौके से फरार हो गया।हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।थानेदार रामलखन पटेल ने बताया कि बेलोरो सवार सभी एलआईसी के एजेंट है।जो ऊँचाहार से फैजाबाद मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे।वहीं पिकअप जायस से सब्जी लादकर परशदेपुर जा रही थी।जहां रास्ते में हादसा हो गया। मृतक संजय कुमार शुक्ला के चचेरे भाई अनूप कुमार शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 363/23 धारा 279,337,338,304ए, 427आईपीसी बनाम लोडर पिकअप चालक नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रामसुयश वर्मा को सौंपी गई है।..और जब थानेदार ने भीषण हादसे में राहत बचाव कार्य की खुद संभाली कमानरविवार सुबह सुबह हुए इस भीषण हादसे में नसीराबाद थानेदार का मानवीय चेहरा सामने आया है।जहां भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंचे नसीराबाद थानेदार रामलखन पटेल ने घायलों के राहत बचाव कार्य की खुद संभालते हुए घायलों को गहरे नाले निकलवा कर सीएचसी नसीराबाद को भिजवाया।घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने थानेदार रामलखन पटेल की मानवीय कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...