(रायबरेली)महर्षि वाल्मीकि को नमन करते हुए सफाई सेवकों को दिया प्रशस्ति पत्र
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज,रायबरेली 29 अक्टूबर (आरएनएस)। महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर कार्यालय नगर पंचायत लालगंज परिसर स्थिति सभागार मे अध्यक्ष सरिता गुप्ता एवं कार्यालय स्टॉफ द्वारा महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । अध्यक्ष द्वारा सभी सफाई कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था मे अपने दायित्वों का कत्र्तव्यनिष्ठा से पालन कर रहे सफाई कर्मचारियों की सराहना की गयी व नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु नगर के आमजनमानस से अपने आस पास साफ -सफाई रखने हेतु आह्वान किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण के जरिए न केवल मर्यादा की मूर्ति श्री राम के चरित्र की रचना की , बल्कि उन्होंने उस समय के समाज में स्त्री जीवन की समस्याओं का भी यथार्थ चित्रण किया है। महर्षि वाल्मीकि ने अपने कृतित्व के जरिए समाज को एकता के सूत्र में बांधने का भी कार्य किया है। महर्षि वाल्मीकि ने जगत जननी मां सीता को आश्रय देकर महिलाओं की सेवा करने का भी संदेश दिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक शिव शंकर मिश्रा ,वीरेंद्र यादव, मनोज दीक्षित, रमेश मौर्य, कमल सिंह सहित संजू सोनी, महादेव, मुन्नू, कालीचरन, शंकर, राजा, अंकुश, रामकरन आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...