(रायबरेली)मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार ,भेजा जेल

  • 03-Oct-23 12:00 AM

बछरावां,रायबरेली 3 अक्टूबर (आरएनएस)।बछरावां पुलिस ने मोबाइल चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बछरावां पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा धारा 379, 411 के अंतर्गत मोबाइल चोरी की घटना का अनावरण करते हुए पश्चिम गांव चौराहे के निकट सुदैफ अली पुत्र साबिर अली निवासी मऊ थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शेखर बालियांन, आरक्षी विजय कृष्णा यादव, आरक्षी शमीम अहमद द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त एक अदत मोटरसाइकिल, एक अदत चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment