(रायबरेली)युवक का ट्रेन से कटा हुआ मिला शव
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बछरावा,रायबरेली 22 अक्टूबर (आरएनएस)।संदिग्ध परिस्थितियों मे एक युवक का शव दो टुकड़ों में कटा हुआ रेलवे ट्रैक पर मिलने से मचा हड़कंप , पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार शेरी गांव के पास की है। जब लखनऊ प्रयागराज रेल खंड पर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव दो टुकड़ों में कटा हुआ ग्रामीणों ने देखा। शव देखते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं जीआरपी पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पहचान कराई गई, तो कुछ पता नहीं चला। परंतु कुछ देर के बाद मृतक युवक की पहचान रमाकांत पुत्र रामहर्ष उम्र 50 वर्ष निवासी चक गोडिय़ा मजरे राईमऊ थाना हरचंदपुर के रूप में हुई। इस बाबत थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैद्य
Related Articles
Comments
- No Comments...