(रायबरेली)लापता युवक का नाले में मिला शव, हत्या की आशंका

  • 29-Oct-23 12:00 AM

जगतपुर, रायबरेली 29 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना क्षेत्र के पूरे शुक्ला मजरे चिचौली के रहने वाला एक युवक कल शाम से घर से निकला हुआ है। उसका रविवार को शव करौती के नाले में मिला। ग्रामीणो व परिजनों ने हत्या कर शव नाले में फेंके जाने का आरोप लगाया । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।रविवार को जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के करौती के पास नाले में एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी ।शव शिनाक्त अतुल शुक्ला पुत्र शिव प्रकाश शुक्ला उम्र 32 वर्ष निवासी पुरे शुक्लन मजरे चिचौली के रूप में हुई। मृतक अपने पिता के साथ सतना शहर में रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करता था। वह अपने पैतृक गांव पूरे शुक्लन आया हुआ था। कल शाम से वह घर से निकला हुआ था। रात्रि में घर न पहुंचने पर परिवारी जनों ने गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली में दी। लेकिन रविवार को उसका शव करौती के नाले में मिलने से हडकंम्प मच गया है। उधर स्थानीय ग्रामीणों की माने तो किसी ने हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। हालाकि की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम भेजा गया ।थानेदार बबिता पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारणो का स्पष्ट पता चल पायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment