(रायबरेली)विधवा व उसकी देवरानी को पीटा

  • 08-Oct-24 12:00 AM

महराजगंज,रायबरेली 8 अक्टूबर (आरएनएस)।कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे मेहरबान सिंह मजरे ज्योना की रहने वाली मिथिलेश कुमारी पत्नी स्व. बाबादीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही प्रतिपक्षी ननकू राम पुत्र लक्ष्मण ननकू राम की पत्नी ननका और उसका बेटा रामबहादुर बहु अंजली द्वारा गाली गलौज करने लगे मना करने पर लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिए तभी वह जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गई।लेकिन आरोपी भी घर में घुस आए और लाठी डंडों से जमकर मारपीट की बीच बचाव करने दौड़ी उसकी देवरानी निर्मला को भी आरोपियों ने मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।मारपीट में उसे और उसकी देवरानी को गंभीर चोटे आई हैं।कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि चोटिल मिथिलेश कुमारी की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment