(रायबरेली)विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटककर की आत्महत्या
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बछरावां,रायबरेली 3 अक्टूबर (आरएनएस)।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलेडा में एक विवाहित ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक सुधा पत्नी सियाराम उम्र लगभग 40 वर्ष घर के अंदर कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर छल्ले के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने देखा तो होश उड़ गए जिसकी सूचना आनंन फानंन बछरावां पुलिस को दी गई । आसपास के लोगों को भी मौके पर इक_ा हो गये। परिजनों ने घटना की सूचना मायके पक्ष को दी । ससुराली जनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पति के द्वारा जमीन बेची गई थी जिसको लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। इस संबंध में थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच करते हुए दोषी पाए जाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा ।
Related Articles
Comments
- No Comments...