(रायबरेली)शारदीय नवरात्र के समापन पर हुए हवन

  • 01-Oct-25 12:00 AM

नगर से लेकर गांव तक हुआ कन्या पूजनरायबरेली 1 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार को शारदीय नवरात्र का समापन हो गया । इस दौरान नगर से लेकर गांव गांव तक कन्या पूजन हुआ और घरों में स्थापित दुर्गा कलश के विसर्जन के साथ मां दुर्गा की बिदाई हुई ।नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों में बुधवार को हवन का साथ कन्या भोज आयोजित किया गया । गांवों के विभिन्न घरों में भी कन्या भोज हुआ । जिसमें कन्याओं का पूजन हुआ , उन्हें भोजन कराया गया और दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिया गया । इसके अलावा एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने स्थित ज्वाला देवी मंदिर मेंअष्टमी और नवमी बुधवार को भारी भीड़ रही । बड़ी संख्या में लोगों ने मां के दर्शन करके हवन पूजन किया ।पूजन के बाद शुरू हो गया विसर्जनबुधवार को नवमी तिथि को पूजन के बाद से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है । इसके लिए ऊंचाहार,क्षेत्र के गोकना गंगा तट और डलमऊ के तटों पर प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है ।गंगा घाट के पास दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रशासन ने गड्ढे खुदवाए है। जहां पर पूजा पाठ के साथ प्रतिमा विसर्जित की जाएगी । बुधवार को ही कुछ प्रतिमाएं विसर्जन हेतु पहुंचना शुरू हो गई है । गंगा तट के वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि दुर्गा प्रतिमाओं के साथ आने वाले श्रद्धालुओं को गहरे जल में न जाने और गंगा तट पर गंदगी न करने की लगातार अपील की जा रही है।एन टी पी सी में मनाया महोत्सवमहानवमी के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में आयोजित महाभोग में लगभग छह हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव और प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने भव्य रूप से सजी देवी मां का पूजन किया तथा हवन में आहुति देने के बाद कन्याओं को प्रसाद वितरित किया। इसके बाद महाभोग शुरू हुआ जिसमें परियोजना परिवार के साथ साथ आसपास के गांवों के लगभग छह हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अनुष्ठान को संपन्न करने में पर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुराग गोरहा, मुख्य सचिव चंद्रजीत सिंह की पूरी टीम ने अथक परिश्रम किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक आशुतोष बिस्वास, दिलीप कुमार साहू, एस यू हरिदास, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी सहित एनटीपीसी परिवार, विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण ने भाग लेकर समारोह की शोभा बढ़ाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment