(रायबरेली)संदिग्ध परिस्थितियों में युवक गायब
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज,रायबरेली 22 अक्टूबर (आरएनएस)। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मलपुरा गांव से 19 वर्षीय युवक रामू लोधी पुत्र छेदीलाल गायब हो गया है। रामू लोधी के गायब होने से मां शिव भोली और अन्य परिजन किसी अनहोनी से आशंकित हैं। वास्तव में सोमवार की रात रामू शौच के लिए निकला था और लौट कर नहीं आया। वही सुबह पड़ोसी बच्चन के फोन पर उसने वीडियो कॉलिंग करके बताया कि वह जंगल में है। बचा लेने की गुहार लगाकर फोन कट गया। इसके अलावा रामू के मामा जैतीपुर निवासी सरवन के फोन पर भी50 हजार रुपए मांगने के बाबत फोन आया है। इन्हीं फोन की घटनाओं से घर वाले परेशान हैं। बताते चलें कि एक-दो वर्ष पूर्व मलपुरा गांव से एक युवक गायब हो गया था जिसकी बाद में लाश बरामद हुई थी। मामले की शिकायत लालगंज पुलिस से शिव भोली के द्वारा की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर खोजबीन का आश्वासन दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...