(रायबरेली)सरेनी में हल्की बरसात के बाद चौपट हुई बिजली, उपभोक्ता परेशान

  • 01-Oct-25 12:00 AM

36 घंटे में बमुश्किल पांच घंटे मिली बिजलीपीने के पानी को भी तरसे लोग और मवेशीरायबरेली 1 अक्टूबर (आरएनएस)। सरेनी विकास क्षेत्र में तनिक पानी क्या बरसा बिजली व्यवस्था चौपट हो गई। बुधवार को पानी बरसने के बाद क्षेत्र की बिजली गुल हो गई है। बीते छत्तीस घंटे में पांच घंटे भी बिजली नसीब नहीं हुई इससे उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया है । उप भोक्ता नाराज है । लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। मच्छरों ने नींद हराम कर दिया है। बिजली विभाग के जिम्मेदार फोन भी नहीं उठा रहे है । मंगलवार की सुबह छह बजे तीन घंटे की रोस्टिंग बता कर क्षेत्र की बिजली काट दी गई,लेकिन तय समय पर बिजली नहीं आई । सुबह दस बजे डेढ़ घंटे के लिए क्षेत्र रोशन हुआ इसके बाद बिजली कट गई । कुछ देर बाद बरसात होने लगी और कई घंटे तक बिजली नहीं आई तभी संदेश आ गया की तैतीस हजार लाइन खराब हो गई है। कर्मचारी लाइन ठीक करते रहे रात में आठ बजे कुछ घरों में बिजली आई कुछ अंधेरे में ही डूबे रहे । दो घंटे बाद रात में ही बिजली चली गई तो दूसरे दिन बुधवार को सरेनी टाउन फीडर में दोपहर गरीब साढ़े बारह बजे बिजली आई, लेकिन एक घंटे के बाद फिर गुल हो गई।जो समाचार लिखे जाने तक नहीं आई है। इससे उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया है। लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं । इनवर्टर तक जवाब दे गए हैं। इससे मच्छरों ने लोगों की नींद हराम कर दिया है। विद्युत उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं । उपभोक्ता उमेश चंद्र तिवारी व गुड्डू सिंह आदि का कहना है कि ऐसी कटौती व लापरवाही कभी देखने को नहीं मिली कि छत्तीस घंटे में पांच घंटे भी बिजली नहीं मिल पाई है। उधर विभाग की जिम्मेदार फोन नहीं उठा रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment