(रायबरेली)सर्राफा व्यावसायी की हत्या से वैश्य व्यापारियों में गुस्सा

  • 21-Oct-24 12:00 AM

रायबरेली 21 अक्टूबर (आरएनएस)। ऊंचाहार के सर्राफा व्यवसायी शोभित कौशल की निर्मम हत्या से आक्रोशित उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता व अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एडवोकेट एवं वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष संदीप जैन के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।अतुल गुप्ता ने बताया कि ऊंचाहार के सर्राफा व्यापारी शोभित कौशल के उसकी दुकान से कुछ युवकों द्वारा अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई एवं अगले दिन व्यापारी का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला।पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाए जाने का आदेश प्रत्येक जनपद के पुलिस अधीक्षक को किए जाने के पश्चात भी एक भी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक जनपद में नोडल अधिकारी द्वारा नहीं बुलाई गई। अफसोस की बात है। एकता परिषद के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि यदि पुलिस अपने कर्तव्यों का बोध सही समय पर कर लेती तो यह हृदय विदारक घटना न घटती। संदीप जैन ने कहा कि संपूर्ण वैश्य समाज दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए फांसी की सजा एवं मृतक के परिजनों को एक करोड़ की धनराशि का मुआवजा देने की मांग करता है। राष्ट्रीय महासचिव इं विजय रस्तोगी ने मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने एवं परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिलाए जाने की मांग की। ऊंचाहार के अभिलाष चंद्र कौशल ने मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री आवास एवं आयुष्मान कार्ड की सुविधा दिलाए जाने की मांग की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरबी वैश्य ने ऐसी घटना भविष्य में दोबारा ना हो इसके लिए सभी सर्राफा व्यवसाईयों की प्रभावी सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की। इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के महामंत्री आलोक गुप्ता एडवोकेट, वीरेंद्र अग्रहरि, मधुरेंद्र वैश्य, अमरचंद गुप्ता, वी एन गुप्ता, नरेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता, शिवकुमार, आशीष कुमार, आशुतोष वैश्य, सुधीर गुप्ता तथा वैश्य समाज से संरक्षक हरिश्चंद्र जायसवाल, मुकेश अग्रवाल एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष के के गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति, प्रधान सुधीर गुप्ता, पवन अग्रहरि, मयंक वैश्य,अनूप कुमार अग्रहरी, प्रभात अग्रहरि, शिवकुमार गुप्ता, अनुज गुप्ता ,उमेश साहू, शिवम अग्रहरी आदि भारी संख्या में वैश्य व्यापारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment