(रायबरेली)हाईवे किनारे मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी

  • 01-Oct-25 12:00 AM

रायबरेली 1 अक्टूबर (आरएनएस)। हरचंदपुर थाना क्षेत्र में प्रयागराज-लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।यह घटना हरचंदपुर से लगभग 2 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे किनारे हुई। मृतक की पहचान दतौली निवासी गुरु प्रसाद (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।हरचंदपुर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment