(रायबरेली) प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी

  • 29-Oct-23 12:00 AM

लालगंज,रायबरेली 29 अक्टूबर (आरएनएस)। यूपीसीएलडीएफ के पूर्व अध्यक्षऔर लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ने सदर विधानसभा रायबरेली के पूर्वी नगर मंडल के बूथ पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यकर्ताओं के संग सुनी । मन की बात कार्यक्रम के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि नरेंद्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मन की बात कार्यक्रम के तहत जनता के साथ सरकार के क्रियाकलापों को साझा किया है और जनता से भी सुझाव देने का अनुरोध किया है। जनता के सुझावों को सरकार ने लागू भी किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर स्थानीय उत्पादों को ही प्रयोग में लाने का आह्वान किया है ।खासतौर से मिट्टी के बने दीपक का प्रयोग किया जाए। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत पर फिर से जोरदारी से अमल करने का भी जनता से आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका की भी चर्चा की और कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को पूरे देश के मिट्टी कलश दिल्ली पहुंचेंगे जहां अमृत महोत्सव के तहत अमृत वाटिका का निर्माण होगा। 31 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री माई यूथ भारत का भी निर्माण करेंगे। प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति बंदन कार्यक्रम की भी चर्चा की और कहा कि हिंदुस्तान में आदिकाल से ही नारी वंदनीय रही है ।लोकसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर चेतना अभियान शुरू हो गया है।सभी कार्यकर्ता मतदाता बनवाने के कार्य में तेजी से लग जाए। साथ ही 31 अक्टूबर को होने वाली रन फार यूनिटी कार्यक्रम करने का भी आह्वान किया।इसके बाद भाजपा अटल भवन कार्यालय में हुई लोकसभा संचालन समिति और कोर कमेटी की बैठक में भी लोकसभा प्रभारी बीरेंद्र तिवारी ने भाग लेते हुए पार्टी अभियानों की समीक्षा की और सभी से पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यों में जुट जाने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बुद्धीलाल पासी, लोकसभा संयोजक आरबी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment