(रायबरेली)40 लीटर पकड़ी अवैध शराब चार कुंतल नष्ट कराया लहन

  • 22-Oct-24 12:00 AM

लालगंज,रायबरेली 22 अक्टूबर (आरएनएस) ।लालगंज तहसीलदार शंभू शरण पांडे और आबकारी विभाग की टीम ने तहसील लालगंज क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में छापा मारकर साढ़े चार कुंतल लहन नष्ट कराया है और 40 लीटर अवैध शराब सहित अन्य उपकरण बरामद किया हैं। तहसीलदार शंभू शरण पांडे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध शराब बनाने या बेचने के खिलाफ कार्यवाही प्रचलित है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि शीघ्र ही अन्य स्थानों पर छापा मार कर कार्यवाही की जाएगी। अवैध शराब की बिक्री पर सरकार के निर्देश के अनुसार पूर्णतया अंकुश है। बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराए जाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment