(रायसेन)अनियंत्रित होकर 10 फीट नीचे गिरी बस, 10 यात्री घायल

  • 11-Aug-25 12:00 AM

रायसेन 11 अगस्त (आरएनएस)। रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे भोपाल रोड पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर 10 फीट नीचे खेत में पलट गई। बस रायसेन से औबेदुल्लागंज जा रही थी और उसमें करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।यात्रियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार से चल रही थी। कचनारिया के पास मोड़ पर अचानक स्टीयरिंग मुड़ नहीं पाई और बस सीधे रोड से नीचे खेत में जा गिरी। हादसे के बाद बस के भीतर चीख-पुकार मच गई।हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सीएमएचओ डॉ. एचएन मांडरे ने बताया कि बस में सवार 10 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो महिलाओं को ज्यादा चोट लगी है। बाकी सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment