(रायसेन)अवैध रूप से अतिक्रमण कर संचालित होने वाली मीट मटन की दुकानों को हटवाया

  • 19-Dec-23 12:00 AM

रायसेन।(आरएनएस)। मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण कर अवैध रूप से संचालित होने वाली मीट मटन की दुकानों को हटाकर सामान जब्त करने की कार्रवाई की।मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश के बाद कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा अधिकारियों को खुले में मीट मटन और अवैध रूप से संचालित होने वाली दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने शहर में मीट मटन की दुकान संचालकों को समझाइश दी थी और रोड किनारे लगने वाली दुकानों को हटाने निर्देश भी दिए लेकिन दुकानदारों ने इस बात का पालन नहीं किया गया।मंगलवार को एसडीएम मुकेश सिंह एसडीओपी मोहन सारवान और थाना प्रभारी मनोज सिंह सड़कों पर उतरे और उन्होंने सबसे पहले बस स्टैंड के पास अतिक्रमण कर खुले में संचालित होने वाली मीट मटन की दुकानों को सख्ती से हटाया और दुकानदारों का सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई है।एसडीएम मुकेश सिंह ने बताया कलेक्टर अरविंद दुबे की आदेश पर 5 दिन पहले ही अतिक्रमणकारियों और खुले में मीट मटन की दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों को नगर पालिका के अमले ने समझाइश दी थी। लेकिन इसके बाद भी जिन दुकानदारों ने इस नियम का पालन नहीं किया और अतिक्रमण कर अपनी दुकानें संचालित कर रहे थे ऐसे दुकानदारों पर आज कार्रवाई की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment