(रायसेन)आबकारी विभाग ने पकड़ा 60 हजार किलो महुआ लाहन, 3 आरोपी गिरफ्तार
- 01-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायसेन 1 जुलाई (आरएनएस)। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने सांची, राजीव नगर, सलामतपुर, गुलगांव, आमखेड़ा, जाखा, कालपीला और ढकना चपना में कार्रवाई की। इस दौरान 100 पाव देसी शराब, 50 पाव विदेशी शराब और 200 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की गई। साथ ही करीब 60,000 किलो महुआ लाहन भी बरामद किया गया। महुआ लाहन का सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।आबकारी विभाग ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई कुल शराब की कीमत लगभग 60.62 लाख रुपए आंकी गई है। विभाग ने इस मामले में धारा 34-1(क)(च) के तहत कुल 8 प्रकरण दर्ज किए हैं।कलेक्टर और सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी के निर्देश को विभाग ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुदीप तोमर और सरिता चंदेल के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव भद्रसेन, राजेश विश्वकर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, रविन्द्र अहिरवार और सुनील कुमार मीणा की टीम शामिल थी। साथ ही आबकारी आरक्षक और नगर सैनिकों का भी सहयोग रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...