(रायसेन)एसपी ने दिलाई युवाओं को नशामुक्त जीवन की शपथ
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायसेन 18 जुलाई (आरएनएस)। रायसेन में पुलिस के नशामुक्ति अभियान के तहत गुरुवार को कार्रवाई की गई। नशामुक्ति अभियान के तहत जिले के स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। रायसेन डायट भवन में एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने छात्रों और शिक्षकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा भी मौजूद थी।थाना बाड़ी, बरेली, ओबेदुल्लागंज, बेगमगंज और सिलवानी की पुलिस टीमों ने स्कूलों में नशे पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई। अन्य थाना क्षेत्रों में पोस्टर और पंपलेट बांटे गए। स्कूल-कॉलेज परिसरों के 100 मीटर के दायरे में पान-गुटखा की दुकानों की जांच की गई। पुलिस का यह अभियान युवाओं को नशा मुक्त और स्वस्थ भविष्य की ओर प्रेरित करने के लिए जारी रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...