(रायसेन)करंट लगने से किसान की मौत
- 18-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायसेन 18 अगस्त (आरएनएस)। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राहुल सिंह दांगी के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब राहुल खेत की मेड़ पर चारा काट रहा था। नारायणपुर में पिछले 20 दिनों से बिजली कंपनी ने आपूर्ति बंद कर रखी है।इस कारण कुछ ग्रामीण डीपी से अवैध रूप से बिजली की लाइन खींच कर उपयोग कर रहे थे। राहुल चारा काटते समय डीपी के पास पहुंच गया, जहां फैले करंट की चपेट में आ गया।स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर राहुल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। परिजन बिजली कंपनी पर आरोप लगा रहे हैं कि यदि कंपनी ने बिजली आपूर्ति नहीं रोकी होती, तो ग्रामीण अवैध कनेक्शन नहीं लेते और यह दुर्घटना नहीं होती।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...