(रायसेन)खेत में मिले टाइगर के पग मार्ग,वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

  • 10-Dec-23 12:00 AM

रायसेन 10 दिसंबर (आरएनएस)। जिला मुख्यालय स्थित रेशम केंद्र के पास रविवार को एक खेत में टाइगर के पग मार्ग मिलने से लोगों में दहशत फेल गई। बताया जा रहा है कि रात के समय टाइगर खेत से निकलकर जंगल की ओर गया है। टाइगर के साथ उसके बच्चे के पग मार्ग मौके पर मिले हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।शहर के रेशम केंद्र के पास गोटर सिंह कुशवाहा का खेत हैतत। रविवार सुबह गोटर सिंह कुशवाहा अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंचे तो देखा खेत की मिट्टी में किसी बड़े जानवर के पग मार्ग दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस बात की सूचना वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दीवन विभाग की एक स्पेशल टीम ने पदचिन्हों की जांच कर पीओपी पर पदचिन्हों के निशान ले लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।इस संबंध में वन विभाग क्षेत्र पूर्व के रेंजर प्रवेश पाटीदार ने बताया कि यह पग मार्ग टाइगर के हैं। लोगों की सूचना पर वन विभाग की एक टीम ने पहुंचकर पग मार्ग की जांच पड़ताल शुरू की इसे टाइगर का विजिट मूवमेंट कहते हैं। लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से लगातार वन विभाग की टीम उस क्षेत्र में गश्त करेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment