(रायसेन)गिट्टी लेकर जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर पलटा

  • 30-Apr-24 12:00 AM

रायसेन 30 अप्रैल (आरएनएस)। एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर की चपेट में आने से बिजली का पोल भी धरासाई हो गया है जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई यह गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है डंपर पलटने से पहले ही ड्राइवर और क्लीनर ट्रक से कूद गए थे।जानकारी के मुताबिक सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सत्ती में रोड निर्माण के चलाते डंपर गिट्टी लेकर ग्राम केम खेड़ी जा रहा था इसी दौरान रोड किनारे पानी निकासी के लिए पंचायत द्वारा खोदी गई नाली में डंपर का पहिया आ जाने से डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे बिजली का पोल टूट कर जमीन में गिर गया।ग्रामीणों ने बताया कि दो बकरी भी उसी जगह पर बांधी थी जिनका कोई अभी पता नहीं है डंपर के नीचे दबने का अंदेशा जताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहने है की ग्राम कम खेड़ी में रोड का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिससे ग्राम सत्ती से होकर भारी डंपर निकलते हैं जिससे पूरा सीसी रोड खराब हो गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment