(रायसेन)ग्रामीण बैंक में लूट की कोशिश नाकाम
- 13-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायसेन 13 अगस्त (आरएनएस)। सिलवानी में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में मंगलवार दोपहर को दो बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। बदमाश बैंक में घुसकर ग्राम सिंगौटा के सूरज जाटव से 40 हजार रुपए छीनकर भागने लगे।सूरज जाटव बैंक में पैसे जमा करने आए थे। वह कैश काउंटर पर खड़े थे। इसी दौरान बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनसे रुपए छीन लिए। बैंक में मौजूद अन्य ग्राहकों ने शोर मचाया। आसपास के लोग बदमाशों को पकडऩे के लिए दौड़े।भीड़ को देखकर बदमाशों ने लूटे गए रुपए वहीं फेंक दिए और बाइक पर भाग निकले। घटना के समय बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था।इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक उपेंद्र जैन का कहना है कि बैंक के केस काउंटर पर पर्ची भरते समय एक ग्रामीण से कुछ बदमाश रुपए छीन कर भाग रहे थे। हम सभी लोग पकडऩे दौड़े तो बदमाश पैसे फेंक कर भाग गए। बदमाशों के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...