(रायसेन)चुनाव में राम मंदिर के बाद आया हमास का मुद्दा, विजयवर्गीय ने कहा- मोदी 10 साल क्करू बने रहे तो दुनिया के नेताओं को नवरात्रि का व्रत रखना सिखा देंगे

  • 03-Nov-23 12:00 AM

रायसेन 3 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर पहुंच गया है। इसी सिलसिले में बीजेपी के स्टार प्रचारक एवं पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज रायसेन जिले के भोजपुर और उदयपुरा क्षेत्र में एक दिन के दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना बब्बर शेर से कर दी। उन्होंने हाल ही में हुए त्र20 सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी यदि 10 साल प्रधानमंत्री और बने रहे तो वह दुनिया के नेताओं को नवरात्रि का व्रत तक रखना सिखा देगें।चुनावी प्रचार के दौरान बीजेपी के नेता अब खुल कर सनातन के मुद्दे बात करने लगे हैं। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडीदीप में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह बहुत कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नही बताएंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता सुन ले 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हैं। आप अपनी राज माता को लेकर जरूर आइए। हो सकता हैं आप सभी के पाप भगवान राम माफ कर दें।इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमास जैसे आतंकी संगठन का समर्थन कर देश को न जाने किस दिशा में ले जाना चाहती है। उन्होंने भाजपा की और से प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर कहां की बीजेपी में इंटरनल डेमोक्रेसी है विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नेता का चयन होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment