(रायसेन)पुलिस क्वार्टर की दीवार गिरी

  • 01-Aug-25 12:00 AM

रायसेन 1 अगस्त (आरएनएस)। गुरुवार दोपहर वार्ड नंबर 8 में भारी बारिश के चलते पुलिस विभाग के जर्जर क्वार्टर की एक दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त गली में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग को पूरी तरह गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी।घटना के बाद स्थानीय रहवासी तुरंत हरकत में आए और वार्ड पार्षद कैलाश ठाकुर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तहसीलदार भारत मंडल मौके पर पहुंचे और नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव को जानकारी दी गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस विभाग के यह क्वार्टर और चौकी बीते कई सालों से जर्जर हालत में थे। इनसे आसपास के लोगों को खतरा बना रहता था। पहले भी इन्हें हटाने के लिए आवेदन किए जा चुके थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका की जेसीबी मशीन मौके पर भेजी गई। इसके बाद पुलिस और नगर पालिका की सहमति से पूरी जर्जर बिल्डिंग को गिराने का काम शुरू कर दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment