(रायसेन)ब्लू वॉटरफॉल पहुंचने पर प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

  • 01-Aug-25 12:00 AM

रायसेन 1 अगस्त (आरएनएस)। जिले के मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर हलाली डैम के पास स्थित मिनी पचमढ़ी का ब्लू वॉटरफॉल इन दिनों पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बारिश के मौसम में यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। लेकिन इसी खूबसूरती के बीच कई खतरे छिपे हैं। पिछले कुछ सालों में इस स्थल पर नहाने के दौरान हादसे हो चुके हैं। इन दुर्घटनाओं में पर्यटकों की मौत भी हुई है।जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस क्षेत्र में प्रतिबंध लगा दिया है। हलाली डैम के पास स्थित ब्लू वॉटरफॉल कुंड की ओर जाने वाले रास्तों पर गेट लगाकर उन्हें बंद कर दिया गया है। साथ ही, पुलिस, वन विभाग और ग्राम वन सुरक्षा समिति के कर्मचारियों की तैनाती की गई है।सभी सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचने वाले सैलानियों को वापस लौटने की समझाइश दे रहे हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में पर्यटक, विशेषकर युवा, अपने परिवारों के साथ यहां पहुंच रहे थे। कुछ लोग जिद पर अड़ जाते हैं, लेकिन सुरक्षा बल किसी को भी आगे जाने की अनुमति नहीं दे रहे।प्रशासन का कहना है कि पिछले वर्षों में हुए हादसों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। छोटी पचमढ़ी का ब्लू वॉटरफॉल क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। लेकिन बरसात के दौरान पानी का बहाव तेज हो जाता है और चट्टानों पर फिसलन बढ़ जाती है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा को देखते हुए नियमों का पालन करें और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश न करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment