(रायसेन)मजदूरों से भरी पिकअप पलटी,6 घायल
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायसेन 28 जुलाई (आरएनएस)।जिले में सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। सिलवानी से 5 किमी दूर नकटी नदी के पास मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से 6 मजदूर घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर विदिशा से दमोह जिले की तहसील तेंदूखेड़ा जा रहे थे। रास्ते में बारिश के कारण पिकअप के ब्रेक चिपक गए और वाहन अचानक पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। घायलों को टोल प्लाजा एम्बुलेंस और डायल-100 की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।बताया जा रहा है कि पिकअप में मजदूरों के साथ छोटे बच्चे भी सवार थे। हादसे के दौरान कई लोग वाहन के नीचे दबने से बाल-बाल बचे।
Related Articles
Comments
- No Comments...