(रायसेन)मनोज तिवारी की मौजूदगी में सिलवानी भाजपा प्रत्याशी रामपाल सिंह ने भरा नामांकन
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायसेन 30 अक्टूबर (आरएनएस)। नामांकन जमा करने के अंतिम दिन सिलवानी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामपाल सिंह राजपूत ने सांसद और भोजपुरी फिल्मी स्टार मनोज तिवारी की मौजूदगी में नामांकन भरा।रामपाल सिंह राजपूत ने सबसे पहले जगदीश मंदिर माला फटाक में पूजा अर्चना की उसके बार रैली के साथ रवाना हुए। नामांकन रैली कबीट चौराहा, गांधी बाजार, से होते हुए पुराना स्टैंड पहुंची जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रैफिक को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करना पड़ी।दिल्ली सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रामपाल सिंह को सहज सरल बताया। उन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भजन गाए, यूपी सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी इस नामांकन रैली में शामिल हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...