(रायसेन)मां काली की प्रतिमा को भेंट किया चांदी का मुकुट
- 21-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायसेन,21 अक्टूबर (आरएनएस)। रामलीला मैदान स्थित श्री सिंह वाहिनी दुर्गा उत्सव समिति ने मां काली की 13 फीट की प्रतिमा की स्थापना की है। समिति द्वारा झांकी में रोज धार्मिक आयोजन कराएं जा रहे हैं। शनिवार शाम को समिति के सदस्यों द्वारा मां काली को चांदी का मुकुट भेंट किया। इससे पहले शहर के गंज बाजार स्थित काली मंदिर से चांदी के मुकुट की शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा में शामिल समिति के सदस्य और महिलाओं द्वारा बारी-बारी से मुकुट को अपने सिर पर रखकर चले।श्री सिंह वाहिनी दुर्गा उत्सव समिति के रवि खत्री ने बताया कि शहर में लगाई गई झांकी का यह पहला आयोजन है। जिसमें माता रानी को एक किलो का चांदी मुकुट भेंट की जा रही हैं। झांकी लगभग 25 सालों से लगाई जा रही हैं। हर बार समिति द्वारा अलग-अलग आयोजन कराए जाते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...