(रायसेन)रायसेन में झांकियां कर रही हैं आकर्षित
- 11-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
पूरे देश भर में मां दुर्गा के नवरात्रि के त्यौहार चल रहे हैं और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है और रायसेन जिले की बात करते हैं तो रायसेन जिले भर में लगभग 400 स्थान पर माता रानी की झकिया लगाई गई है। अगर रायसेन नगर की बात करते हैं तो लगभग 30 स्थानौ पर माता रानी की झांकियां लगाई गई है।रायसेन नगर में भक्ति का माहौल है तो जगह-जगह गरबा खेलने का दौर भी जारी है स्वामी विवेकानंद कॉलेज,कलेक्ट्रेट कॉलोनी की दोनों झांकीयां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है तो वहीं पीएचई विभाग के सामने की झांकी में रायसेन जिले के सभी शक्तिपीठों को दिखाया गया है चाहे कंकाली माई हो,खंडेरा वाली मा छोले वाली हो या फिर बाड़ी की हिंगलाज देवी हो इसके साथ ही रायसेन के ऐतिहासिक किले में कैद भगवान भोलेनाथ की झांकी सहित मां वैष्णो दरबार आकर्षण और जन चर्चा का विषय बना हुआ है।पहली बार जिला पुलिस लाइन में लगी झांकी भी भक्तों का मन मोह रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...