(रायसेन)शाइनिंग पब्लिक स्कूल में नशे से दूरी है जरूरीÓ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया
- 25-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायसेन 25 जुलाई (आरएनएस)। शाइनिंग पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पुलिस द्वारा नशे से दूरी है जरूरीÓ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एसपी पंकज कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।एसपी पांडेय ने छात्रों को बताया कि गांजा, चरस, अफीम, शराब, बीड़ी, सिगरेट और मोबाइल की लत व्यक्ति को बर्बाद कर देती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अच्छी पढ़ाई, देशभक्ति, समाज सेवा और पर्यावरण सुरक्षा जैसे सकारात्मक नशे अपनाएं।पुलिस अधिकारियों ने नशे से होने वाले शारीरिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशे से लंग कैंसर, माउथ कैंसर, डायबिटीज, बीपी, लीवर की बीमारियां और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है।एसपी ने छात्रों को अच्छी संगत रखने और योग-प्राणायाम करने की सलाह दी। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में यातायात प्रभारी लता मालवीय, स्कूल के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह राणा, विद्यार्थी, शिक्षक और पुलिस स्टाफ उपस्थित थे। सभी 300 छात्रों ने नशा मुक्ति की शपथ ली। पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति से संबंधित पैम्फलेट भी वितरित किए।
Related Articles
Comments
- No Comments...