(रायसेन)हाईवे लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार

  • 23-Aug-25 12:00 AM

रायसेन,23 अगस्त (आरएनएस)। शुक्रवार देर रात हाईवे पर हुई लूट की घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में 5 अन्य आरोपियों की पहचान हुई है।एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने शनिवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा किया। एसपी के अनुसार, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में एक आरोपी को बेरीखेड़ी के जंगल से गिरफ्तार कर लिया, जबकि गैंग के अन्य 5 बदमाशों की पहचान कर ली है।घटना शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1 बजे की है। सागर के शाहगढ़ निवासी विजय कुमार जैन अपने भतीजे का सामान पिकअप से पीथमपुर से ला रहे थे। इसी दौरान कौड़ी नदी पुल के पास पिकअप रुकते ही दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्होंने मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूट लिए और पिकअप लेकर भोपाल की ओर भाग गए।रात में गश्त पर मौजूद एसडीओपी प्रतिभा शर्मा को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एसपी पंकज कुमार पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जल्द ही सलामतपुर रोड स्थित बौद्ध यूनिवर्सिटी के सामने पिकअप खाली हालत में मिली।इसके बाद सांची, सलामतपुर और रायसेन थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर हलाली डैम स्थित बेरीखेड़ी जंगल से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटी गई बाइक भी बरामद की गई। आरोपी का राजगढ़ जिले में चोरी और डकैती का आपराधिक रिकॉर्ड है। पूछताछ में उसने अपने 5 साथियों के नाम भी बताए।इस कार्रवाई में शामिल रायसेन थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र गोयल, सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी, सैंडोरा चौकी प्रभारी शैलेंद्र दायमा सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। उनकी तत्परता को देखते हुए डीआईजी ने टीम को ?20 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। फिलहाल पुलिस अन्य 5 आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment