(रायसेन) बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने जा रहे दंपति को बस ने रौंदा, मौत
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायसेन,08 अक्टूबर (आरएनएस)। बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने एसपी आफिस जा रहे दंपति और उनकी बेटी को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे भोपाल रेफर किया गया। इस घटना के बाद बस चालक ने सभी यात्रियों को उतारा और बस को नकतरा पुलिस चौकी में खड़ी कर फरार हो गया। इधर, हादसे से गुस्साएं लोगों ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया, जो देर शाम तक जारी था। जानकारी के अनुसार शनिवार को देवनगर थाना क्षेत्र निवासी दंपति और उसकी बेटी बाइक से एसपी आफिस जा रहे थे। तभी रास्ते में भोपाल से सागर की ओर जा रही बस सेउनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारदी। टक्कर से दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...